कन्नौज प्रिंस श्रीवास्तव की रिपोर्ट : अतिक्रमण अभियान चला रही कोतवाली पुलिस और बीजेपी नेता के बीच नोकझोंक हो गई। बताते चलें कि, गुरुवार की सायं 6 बजे के करीब तिर्वा कन्नौज मार्ग स्थित नगर तिर्वा में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण किये दुकानदारों को चेतावनी देते हुये तिर्वा कोतवाली पुलिस अतिक्रमण हटवा रही थी। अभियान का नेतृत्व तिर्वा कोतवाल स्वयं जितेंद्र प्रताप कर रहे थे।पुलिस बल अतिक्रमण अभियान चलाते हुये तिर्वागंज में रोडवेज बस स्टैंड के निकट पहुंचा।
तभी यहां एक मिष्ठान की दुकान पर दुकान के बाहरी हिस्से में लगी पॉलिथीन को अतिक्रमण के तहत हटाने को लेकर तिर्वा कोतवाल की मिष्ठान विक्रेता से कुछ बातचीत हो गई।यहां मौजूद दुकानदार द्वारा पुलिस से यह कह दिया गया कि, नगर में अन्य दुकानों के बाहर भी अतिक्रमण है, उसको पहले हटवा दिया जाय।
इसी बात पर तिर्वा कोतवाल जितेंद्र प्रताप और दुकानदार के बीच नोकझोंक हो गई।इसी बीच बीजेपी नेता और नगर पंचायत तिर्वागंज के चेयरमैन मिताली गुप्ता के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गये।मामले की पूंछतांछ पर मामला पुलिस और चेयरमैन प्रतिनिधि के बीच झड़प तक पहुंच गया।मुख्य चौराहे पर हंगामा होते देख बड़ी संख्या में भीड़ लग गई।
कुछ समय बाद मामला शांत हो सका।जिसके बाद पुलिस बल गांधी चौक चौराहे को ओर रवाना हों गया।उपरोक्त मामले में चेयरमैन प्रतिनिधि सौरव गुप्ता का कहना था, कि दुकान पर बुजुर्ग बैठे हुये थे,जिनके साथ पुलिस का बर्ताव ठीक नहीं था।
मौके पर पहुंचने पर जानकारी करनी चाही, जिस पर कोतवाल साहब भड़क गये।उपरोक्त संधर्व में तिर्वा इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप के कहना था,कि नगर में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा था,लेकिन कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे। जिसको लेकर चेतावनी दी गई कि अपना अतिक्रमण तुरंत हटा लें।बाकी आरोप बेबुनियाद हैं।