अयोध्या 12 अक्टूबर : बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया उसके बाद किसी से बताने पर जान से मरने की धमकी भी दी।पीड़िता को झाड़फूंक के बहाने अपने पास बुलाया था। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के पंचायत शिवतर के मजरे गुमान का पुरवा में राघवेंद्र (राजू) बिहार के गोपालगंज जिले की रहने वाली एक महिला ने राघवेंद्र के खिलाफ बीकापुर कोतवाली में तहरीर दी। और आरोप लगाया है कि राघवेंद्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मुंह खोलने पर जान से मार देने की धमकी भी दी है।
पीड़ित महिला के अनुसार वह अपने बीमार बेटे को लेकर चंडीगढ़ स्थित मंशा देवी मंदिर ठीक कराने के उद्देश्य से गई थी। कोतवाली प्रभारी बीकापुर लाल चन्द्र सरोज ने बताया- तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।