गुरसहायगंज 24 अक्टूबर – ग्रेटर गुरसहायगंज डेवलपमेंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष सचिन कुमार श्रीवास्तव ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि गुरसहायगंज के विकास को संगठन के माध्यम से पिछले एक साल में विधायक, सांसद, रेल्वे मिनिस्टर एवं अन्य लोगों को पत्र लिखकर नगर के विकास की योजना और क्रियान्वयन के लिए लिखा जा चुका है लेकिन मौजूदा केंद्र व राज्य की सरकारों ने अभी तक नगर की सुध नहीं ली। अभी हाल ही में नगर मे हुई बारिश से व्यापरियों, किसानो और कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। लेकिन इस मामले में भी कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। पिछले 15 सालो से लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही है लेकिन मौजूदा जन प्रतिनिधि अभी तक जनता की माँगों को पूरा नहीं कर पाए हैं।