कन्नौज – उत्तर प्रदेश के कई जिले डेंगू की बजह से गहरी चपेट में है जिसमें से एक जिला कन्नौज भी यहां पिछले एक महीने में कई प्रमुख लोगों के साथ साथ आम आदमी ने जान गवां दी। कारण था डेंगू शासन और जिला प्रशासन की लापरवाही और उदासीन रवैये से आम जनता बेहाल है। गांव देहात में फॉगिंग मशीन की व्यवस्था नहीं है जिले की नगर पालिका भी सिर्फ तमाशबीन बनी सिर्फ तमाशा देख रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण कन्नौज जिले के भाजपा सांसद और उत्तर प्रदेश बीजेपी के महामंत्री सुब्रत पाठक के बड़े भाई की डेंगू से मौत हो गई। उनका इलाज लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था।