पुर्तगाल में काम के घंटों के बाद बॉस के कर्मचारियों को मैसेज या ईमेल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसा नए क़ानून ‘आराम के अधिकार’ के तहत किया गया है. बीबीसी न्यूज मे लिखी खबर के अनुसार 10 से ज़्यादा कर्मचारियों वाली कंपनियां अगर कर्मचारियों को उनके अनुबंध में बताए गए काम के घंटों के बाद संपर्क करती हैं तो उन्हें जुर्माना देना पड़ सकता है.
देश में वर्क फ्रॉम होम के बढ़ते चलन के साथ काम और निजी जीवन के बीच संतुलन में सुधार के लिए ये कदम उठाया गया है.साथ ही ऑफ़िस से दूर बच्चों के साथ काम करने को लेकर भी नए नियम बनाए गए हैं. माता-पिता को अनिश्चित काल तक घर से काम करने की अनुमति दी जाएगी जब तक कि उनका बच्चा आठ साल का नहीं हो जाता.
Photo Credit: Deepak Sethi