फर्रुखाबाद अरविंद शर्मा आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – राजेपुर निवासी शिक्षक संतोष गुप्ता के पुत्र मणि गुप्ता ने पेरिस में न्यायाधीश बनकर देश का नाम रोशन किया है। राजेपुर के निवासी मणि गुप्ता शुरु से ही गांव में प्रतिभा के धनी थे। अलीगढ़ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष गुप्ता के पुत्र मणि गुप्ता ने प्राथमिक शिक्षा से लेकर इंटरमीडिएट तक राजेपुर में पढ़ाई कर टॉपर बने।
उन्होंंने कानपुर यूनीवर्सिटी से बायो टेक्नोलॉजी से 2015 में बीएससी व लाइफ साइंस से 2017 में एमएससी टॉप किया। मणि गुप्ता ने जेआएफ (जूनियर रिसर्च फेलोसेफ) की परीक्षा में केंद्र सरकार की ओर से इन्हें 40 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलने लगा। पीएचडी के लिए कोलकाता भेज दिया गया। वहां भी टॉपर रहे। मणि गुप्ता ने हौसलों की उड़ान बढ़ते हुए विश्व स्तर पर 350 से अधिक आईजीईएम अनुवांशिक इंजीनियर मशीन टीमों में शोधकताओं का चयन होना था।
इसके लिए पेरिस से मणि का जज के रुप में चयन किया गया। केंद्र सरकार की ओर से 3 लाख 50 हजार रुपये का खर्च दिाय गया। वह 22 अक्टूबर को पेरिस गये और वहां 26 से 28 अक्टूबर को हुए ग्रैंड जंबोरी में जज के रुप में भाग लिया। उनकी इस अपार सफलता पर परिवार के लोग खुशी मना रहे हैं। शिक्षक संतोष गुप्ता के बेटे मणि गुप्ता ने अपनी प्रतिभा से नाम रोशन किया।