लखनऊ : IBC Global News के प्रधान संपादक एवं समाजिक कार्यकर्ता सचिन कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने आज डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्त दान करने से आदमी बीमार रहता है, वह कभी स्वस्थ्य नहीं हो पाता है लोगों के मन में उठने वाली इस प्रकार की भ्रांतियां अब पूरी तरह से दूर हो चुकी हैं। यही वजह है कि लोग स्वेच्छा से रक्तदान करने के प्रति आगे आए हैं। रक्तदान करने से कई तरह की बीमारियों जैसे बीपी हार्ट अटैक शुगर मोटापे की बीमारी से बहुत हद तक छुटकारा मिलता है। कई सामाजिक संस्थाएं तो हर साल किसी न किसी मौके पर व्यापक स्तर पर रक्तदान कर दूसरों की जान बचाने में आगे रहती हैं। यही वजह है कि आज बड़े स्तर पर पूरे देश और प्रदेश मे के अस्पतालों में रक्त दान किया जा रहा है। इस रक्त से स्थानीय जिले के ही नहीं लखनऊ मंडल के विभिन्न जिलों के अस्पतालों में रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों की जान भी बच रही है। मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि लोगों जान बचाने और खुद को स्वस्थ रखने के लिए रक्तदान जरूर करें।