उज्जैन : उज्जैन पुलिस को सूचना मिली थी कि मुसद्दीपुरा के पीयूष चोपड़ा नामक सटोरिये के यहां अकूत सम्पत्ति जमा की जा रही है। यह सटोरिया आई पी एल क्रिकेट के सट्टेबाजी में लिप्त बताया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की जिसके बाद वहां नोटों का अंबार देखकर दंग रह गई और जानकारी मिलने के बाद इसी के एक ओर मकान कृष्णा पार्क में भी छापा मारा गया वहां पर भी नोटों का ढ़ेर मिलने के बाद पुलिस रातभर से नोट गिन रही है। मध्यप्रदेश के इतिहास की सट्टे पर यह सबसे बड़ी कार्यवाही बताई गई है। उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा की टीम ने 2 जगह पर दबिश मैं करोड़ों रुपए जब्त किए। कल रात से 2 जगह पर कार्यवाही जारी। बैंक की नोट गिनने की मशीन रात से जब्त नोट गिनती मैं लगी। उज्जैन पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जल्द ही करेगी खुलासा। अभी पियूष पुलिस के शिकंजे में नहीं आ पाया है। उसे पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है ।
खाराकुआं थाना क्षेत्र में 10 करोड़ का सट्टा पकड़ा
सटोरिये के यहां मिला नोटों का अंबार
रातभर से मशीन द्वारा नोट गिन रही हैं पुलिस