लखनऊ : फुर्सतगंज का नया नाम होगा तपेश्वर धाम।
जायस स्टेशन का नया नाम गुरु गोरखनाथ धाम रखा गया।
अकबरगंज स्टेशन का नाम अब मां अहोरवा भवानी धाम होगा।
वारिसगंज हॉल्ट स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान होगा।
निहालगढ़ स्टेशन का नाम अब महाराजा बिजली पासी स्टेशन होगा।
BANI रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस स्टेशन होगा।
मिश्रौली स्टेशन का नाम बदलकर मां कालिकन धाम किया गया।
कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन का नाम अब जायस सिटी होगा।
वहीं रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लगी मिर्ची वही पाकिस्तानी एजेंडे का अलापा राग।