LUCKNOW : यूपी के पर्यटक आवास गृह होंगे निजी क्षेत्र के हवाले, बेहतर आवासीय और खान-पान सुविधाओं के लिए निजी क्षेत्र के उद्यमी करेंगे संचालन, यूपी कैबिनेट की बैठक में हुआ निर्णय, यूपी के पर्यटन गृहों में बढ़ेगी सुविधा, 15 साल की अवधि के लिए पर्यटक गृहों की होगी लीज।