LUCKNOW : माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कॉलरशिप के इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है, जिसमें कक्षा 6वीं, 7वीं के लिए 50 रुपये प्रतिमाह और कक्षा 8वीं के लिए 75 रुपये प्रतिमाह देने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही पूर्व माध्यमिक कक्षा यानी कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए हर महीने 100 रुपये देने का निर्णय लिया है.
कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए 150 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. इसके अलावा शास्त्री के लिए 200 रुपये और वहीं, आचार्य के लिए ढाई सौ रुपए प्रतिमाह की दर से से मंत्री परिषद ने अनुमोदन किया है. इस स्कॉलरशिप के लिए आय सीमा तय नहीं की गई है, किसी भी आय के छात्र इसका लाभ उठा सकते हैं.