पटना : तेजस्वी यादव किसी विधानसभा में पैदल चल के दिखा दें तो मान जाएंगे!
25 गाड़ी के काफिले से पदयात्रा निकाला जाता है!
AC बस के अंदर बैठ कर, बस के अंदर मछली-भात खाकर पदयात्रा निकाला जाता है!
गमछा का मुरेठा बांधकर, गाली-गलौच कर के पदयात्रा निकाला जाता है!
अब चुनाव आ रहा है तो पदयात्रा निकाल रहे हैं, 5 साल से कहां गए थे तेजस्वी यादव!
10 लाख नौकरी देने का वादा कर के तेजस्वी यादव बिहार के लोगों को मूर्ख बना रहे हैं।
: प्रशांत किशोर, प्रमुख, जनसुराज