इस्लामाबाद : अल्लामा मसूद-उ-रहमान उस्मानी, एक कट्टरपंथी चरमपंथी और भारत विरोधी उपदेशक की राजधानी इस्लामाबाद, पाकिस्तान में अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई।
उनकी पत्नियों ने उनसे कहा था कि अज्ञात पुरुषों से छिपना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
अज्ञात लोग पाकिस्तान की राजधानी तक पहुंच गए हैं वह सुन्नी उलेमा काउंसिल के केंद्रीय उप सचिव और अहले सुन्नत वल जमात (एएसडब्ल्यूजे) के प्रवक्ता थे।