लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण की मोहान रोड आवासीय योजना की लांचिंग का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए प्राधिकरण ने लगातार पांच दिन अभियान चलाकर योजना के आसपास कुल 250 बीघा क्षेत्रफल में चल रही अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाकर 15 अनियोजित कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। आज अभियान के आखिरी दिन काकोरी में चार अलग-अलग जगहों पर लगभग 55 बीघा क्षेत्रफल में चल रही अवैध प्लॉटिंग के ख़िलाफ़ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी।