मुम्बई : फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि विश्व हिंदू परिषद से मुझे अयोध्या राम मंदिर आने का न्योता मिला। २२ जनवरी के लिये जिस दिन राम लल्ला अपने घर विराजे जाएँगे।मैंने न्योता स्वीकार किया।
ये भी कहा कि ये पूरे देश के लिए उल्लास का अवसर है। पूरा देश उस दिन राम मय हो जाने वाला है। जय श्री राम