पूर्व आईपीएस असीम अरुण ने महिला ATS कमांडो के बारे में लिखी रोचक बात आप भी जानकर करेंगे गर्व

लखनऊ : पूर्व आईपीएस और मौजूदा योगी सरकार मे मंत्री असीम अरुण ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि मिलिए प्रियंका पंवार से जो उत्तर प्रदेश पुलिस ATS की स्पेशल पुलिस ऑपरेशंस टीम (SPOT) की कमांडो हैं।

इनके कमांडो बनने की कहानी भी दिलचस्प है…

जब योगी जी ने मुझे एटीएस चीफ के रूप में SPOT के गठन का आदेश दिया, तब समस्त पुलिस व PAC से इच्छुक नाम मांगे गए … कई पुरुष पुलिसकर्मी आकर परीक्षा देते थे, कठिन टेस्ट था, कुछ ही उत्तीर्ण हो पाते थे

एक दिन SPOT के इंस्पेक्टर साहब ने मुझे बताया कि एक लड़की भी आयी है परीक्षा देने, क्या करें?

मैंने कहा बुलाओ इस लड़की को, तो मेरे सामने पहली बार प्रकट हुई प्रियंका…बोली सर मैं भी कमांडो बनूँगी, मैं कुश्ती की खिलाड़ी हूँ
लड़की में जोश था और स्पोर्टस वाली फिटनेस

मुझे लगा कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई थी, जो हमने आवदेन मांगे थे उसमें हमने महिला पुलिसकर्मी का प्राविधान रखा ही नहीं था

हमने गलती सुधारी, प्रियंका का टेस्ट लिया
जाहिर है, प्रियंका चयनित हुई और SPOT प्रशिक्षण में शामिल हुई

प्रियंका ने बहुत श्रेष्ठ परफॉर्म किया और उससे प्रेरणा लेकर और लड़कियां SPOT टीम का हिस्सा बनीं और ख़तरनाक आपरेशन्स में शामिल रहीं

और बात जोखिम लेने की हो या कार्यक्षमता की,
म्हारी छोरियां किसी से कम हैं के

प्रियंका पंवार
ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?