पटना /28 जनवरी 2024 : नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद उन्होंने
9वीं बार सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने 128 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी है.
आज शाम 5:00 बजे राज्यपाल भवन में होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम.
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर नीतीश कुमार के साथ 8 अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिलाएंगे.
आज शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची —-
- नीतीश कुमार कुर्मी – JDU
- सम्राट चौधरी, कोइरी – BJP
- विजय सिन्हा, भूमिहार – BJP
- प्रेम कुमार, , कहार – BJP
- विजय चौधरी, भूमिहार – JDU
- विजेंद्र यादव – JDU
- श्रवण कुमार, ,कुर्मी -JDU
- संतोष सुमन, दलित – HAM
- सुमित सिंह, राजपूत – निर्दलीय