राज्यसभा चुनाव 24 :बीजेपी और इंडिया गठबन्धन दोनों के लिए आसान नहीं राह पढ़े

लखनऊ 9 फरवरी : इंडिया गठबंधन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं अब उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से राज्यसभा चुनाव को लेकर गठबंधन का गणित बिगड़ता हुआ नजर आने लगा है
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो चुका है आगामी 15 फरवरी तक इस चुनाव के लिए नामांकन होगा उत्तर प्रदेश से इस बार 10 सीटें खाली हो रही हैं राज्य की सीटों में वर्तमान स्थिति के अनुसार बीजेपी गठबंधन के खाते में 7 और सपा गठबंधन के खाते में 3 सीट जाना तय माना जा रहा है लेकिन जो दिख रहा है वो होते नजर नहीं आ रहा है और इसकी वजह आरएलडी है सूत्रों की माने तो बीजेपी और आरएलडी के गठबंधन की बात लगभग फाइनल हो चुकी है अगर ऐसा होता है तो सपा के लिए पेंच फंस जाएगा अगर आरएलडी सपा गठबंधन से अलग होती है तो अखिलेश यादव की पार्टी से तीसरे उम्मीदवार के राज्यसभा जाने का पेंच फंस जाएगा।

इसके लिए हम एक बार सीटों की संख्या और आंकड़ों पर ध्यान देते हैं अगर आरएलडी की सीटें सपा गठबंधन से हटा दी जाए तो कांग्रेस और सपा की सीटें मिलकर 110 होती है एक राज्यसभा उम्मीदवार को जीत के लिए 39 विधायकों का वोट चाहिए यानी आरएलडी के गठबंधन से बाहर होते ही सपा के तीसरे उम्मीदवार के लिए सात विधायक कम हो जाएंगे दूसरी ओर अगर बीजेपी के साथ गठबंधन के तहत आरएलडी को एक राज्यसभा सीट दी और वो आठवीं सीट हुई तो वोटिंग होना तय है।

आंकड़ों के लिहाज से देखें तो आरएलडी अगर एनडीए का हिस्सा बन गई फिर एनडीए के कुल 288 विधायक हो जाएंगे इस वजह से सात उम्मीदवारों का रास्ता तो बिल्कुल साफ नजर आता है लेकिन आठवें के लिए पेंच एनडीए में भी फंस जाएगा क्योंकि एनडीए के पास केवल 15 विधायक बचेंगे मतलब एनडीए को आठवीं सीट जीतने के लिए 24 विधायकों की जरूरत होगी ऐसे में देखा जाए तो जयंत चौधरी अगर एनडीए के साथ जाते हैं तो सपा की राह मुश्किल जरूरी होगी लेकिन बीजेपी गठबंधन का रास्ता भी साफ होना तय नहीं है….

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?