गौतम बुद्ध नगर 23 अप्रैल : UPSTF के द्वारा दि0-21.04.2024 को फर्जी आई0डी0 पर सिम लेकर लोगों के साथ धोखाधडी करने एवं सिम एक्टिवेट कर भारत के बाहर थाईलैण्ड, कम्बोडिया, नेपाल आदि देशों में सप्लाई करने वाले गैंग के 01 सदस्य को जनपद गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया।