मुंबई 27 अप्रैल 2024 : भुराभाई मैदान, कांदीवली, मुंबई में मा. केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी श्री पियूष गोयल के समर्थन में आयोजित विशाल उत्तर भारतीय सम्मेलन को संबोधित कर पियूष गोयल जी को रिकार्ड मतों से विजई बनाने का आह्वान किया। मैदान में हजारों की संख्या में उपस्थित अपार जनसमूह के अबकी बार 400 पार के गगनभेदी नारों ने विपक्ष की नींद उड़ाने का काम किया।
इस अवसर पर माननीय सांसद श्री गोपाल शेट्टी जी, मा. विधायक श्री अतुल भातखलकर जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गणेश खड़कर जी, मा. विधायक एवं भाजपा गट नेता विधान परिषद श्री प्रवीण दरेकर जी, मा. विधायक श्री विजय गिरकर जी, मा. विधायक श्री सुनील राणे जी, पूर्व विधायक श्री रमेश सिंह जी, मा. विधायक श्रीमती मनीषा चौधरी जी, महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश ठाकुर जी, भाजपा मुंबई उपाध्यक्ष श्री अमरजीत मिश्रा जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री आर. यू. सिंह जी उपस्थित रहे।