मुरादाबाद : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट द्वारा आयोजित MIT मुरादाबाद के सेमिनार हॉल में तीज उत्सव एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन चित्रगुप्त भगवान ज़ी की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर तथा चिराग़ जलाकर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने की तथा संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला श्रीमती नीतू सक्सेना ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती गीतिका सक्सेना वरिष्ठ अतिथि डॉक्टर मेघा श्रीवास्तव एवं किरण भटनागर रही तीज उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं ने सरप्राइज गेम, सरप्राइज गिफ्ट, डांस, सिंगिंग, मेहंदी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं तथा लकी ड्रा मैं भाग लिया विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया तथा अपने क्षेत्र में विशेष योगदान करने के लिए श्रीमती हिमाली सक्सेना मधु बाला सक्सेना को भगवान चित्रगुप्त जी की पेंटिंग देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सुंदर-सुंदर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर फोटो खिंचवाये कार्यक्रम के उपरांत प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने सबका आभार प्रकट किया सुंदर कार्यक्रम के लिए सुंदर सेल्फी पॉइंट बनाने के लिए नीतू सक्सेना की तारीफ करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की इस अवसर पर प्रदीप सक्सेना एडवोकेट नीतू सक्सेना दीपक सक्सेना मेजर सुदेश भटनागर अनिल सक्सेना मधु सक्सेना स्वीटी सक्सेना दीपावली सक्सेना डॉक्टर स्मृति सक्सेना मंजू सक्सेना संध्या सेठ प्रेरणा भटनागर नीता भटनागर रजनी भटनागर बिंदु सक्सेना सुहासिनी सक्सेना अरविंद सक्सेना डब्लू सक्सेना लवलीन सक्सेना बी के सक्सेना के बी सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।