इस्लामाबाद: 28 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने आठ फरवरी को हुए आम चुनाव में महिला उम्मीदवारों को कम से कम पांच प्रतिशत पार्टी टिकट आवंटित नहीं करने पर कई राजनीतिक दलों के नेताओं को चार सितंबर को उसके समक्ष पेश होने को कहा है।
समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने जमात-ए-इस्लामी (जेआई), अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी), बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी), तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) और 10 अन्य पार्टियों के प्रमुखों को नियमों का पालन नहीं करने के लिए नोटिस जारी किया।
Source- PTI Bhasha