कुशीनगर 8 सितंबर : उत्तरप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं इस कदर बदहाल हैं कि अब लोग अपने बच्चों को बेंचकर निजी अस्पतालों का भारी भरकम बिल चुकाने को विवश हैं। आयुष्यमान भारत व स्वास्थ्य बीमा योजनाएं यहाँ कागजों पर ही सरकार की वाहवाही कर रही हैं। ताज़ा मामला जनपद कुशीनगर का है, जहाँ हरीश पटेल नाम के व्यक्ति की गर्भवती पत्नी ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया। डिलीवरी पर हरीश हॉस्पिटल के शेष 04 हजार रुपए नहीं चुका सके, तो हॉस्पिटल संचालक ने उसकी पत्नी व नवजात शिशु को बंधक बना लिया। पीड़ित हरीश ने अपना दूसरा बच्चा 20 हजार में बेचकर पत्नी–बच्चे को छुड़ाया। मामला मीडिया में आने के बाद पीड़ित का जच्चा बच्चा बंधनमुक्त कराकर इस मामले में बच्चा खरीददार भोला यादव, मिडिएटर अमरेश यादव, तारा कुशवाहा और हॉस्पिटल के 02 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।