रतलाम 8 सितंबर : रतलाम के हाथीखाना रोड पर एक जुलूस के दौरान पथराव और वाहनों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और 13 नामजद आरोपितों सहित 150 लोगों पर केस दर्ज किया है। लखन रजवानिया, काजल किन्नर और महेंद्र सोलंकी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए।
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के हाथीखाना रोड मोचीपुरा चौराहे पर हुई घटना में घरों के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की गई। पथराव व डंडों से कई वाहनों को क्षतिग्रस्त दिया गया। आरोपितों द्वारा फेंके गए पत्थर से क्षेत्र में स्थित एक मकान का वेलिवेशन तथा पुलिस के एक वाहन के भी कांच टूटा है।
घटना को लेकर तनाव की स्थित बन गई थी। पुलिस ने तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हुए स्थिति को कुछ ही देर में नियंत्रित कर लिया। मामले में पुलिस ने भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आरोपित जलज सांखला सहित 13 नामजद आरोपितों के साथ करीब 150 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। आरोपित लखन रजवानिया, काजल किन्नर व महेंद्र सोलंकी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
शनिवार रात करीब 8.45 बजे लखन रजवानिया, काजल किन्नर व अन्य लोग गणेशजी की प्रतिमा का जुलूस लेकर हाथीखाना होकर जा रहे थे, तभी मोचीपुरी चौराहे के समीप जुलूस पर किसी के द्वारा पत्थर फेंकने का आरोप लगाया गया। पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे तथा सीसीटीवी कैमरे चेक किए।
कुछ समय बाद लखन, काजल किन्नर आदि रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे। इसी बीच रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता थाने पहुंचे तथा एफआइआर की मांग को लेकर घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। सीएसपी अभिनवकुमार बारंगे, टीआइ दिनेश भोजक उनके पास पहुंचे तथा प्रकरण दर्ज कराने के लिए कहा।
हंगामे को किया नियंत्रित
एसपी राहुल कुमार लोढा व एएसपी राकेश खाखा भी वहां पहुंचे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तीतर-बितर किया। यदि समय पर पुलिस सख्ती नहीं करती तो स्थित बिगड़ सकती थी । उधर, कुछ लोग पुन: दो बत्ती क्षेत्र में एकत्र हो गए थे। पुलिस अधिकारी उधर भी पहुंचे तथा एएसपी ने आंसू गैस का गोला छोड़ा तो लोग वहां से चले गए।
फिजा बिगाड़ने वालों पर सख्ती
एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि जुलूस के दौरान पत्थर फेंकने की जो बात बताई थी, उस पर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे चेक किए। अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद कुछ आसामाजिक तत्व भीड़ को बरगला कर घटनास्थल की तरफ ले गए तथा रास्ते में वाहनों में तोड़फोड़ व पत्थरबाजी की गई।