कानपुर 8 सितंबर : आज मुस्कुराए कानपुर एवं बीएसएस एजुकेशन सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक सम्मान एवं मुस्कुराए कानपुर पत्रिका का विमोचन समारोह आयोजित किया गया l मुख्य अतिथि अरुण पाठक ने कहा शिक्षक समाज को नई दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं l उन्होंने कहा आज हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हम कानपुर को मुस्कुराता स्वरूप प्रदान करने की हर संभव कोशिश करें l
विशिष्ट अतिथि परियोजना निदेशक डीआरडीए पी ऐन दीक्षित ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है जिसमें मुस्कुराए कानपुर एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य कर रहा है l
विशिष्ट अतिथि एलाइंस क्लब के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाली मुस्कुराए कानपुर को शहर की एक समन्वयक संस्था के रूप में स्थापित करने को कहा l
मुख्य अतिथि विधायक अरुण पाठक द्वारा मुस्कुराए कानपुर की पत्रिका का विमोचन किया गया l मुस्कुराए कानपुर संस्थापक डॉ सुधांशु राय ने कहा कि यह पत्रिका कानपुर के विजन के अंतर्गत हर 6 महीने में प्रकाशित हो जिसमें कानपुर के प्रमुख विषयों पर्यटन, यातायात प्रबंधन, हैप्पीनेस, शिक्षा पद्धति, स्वास्थ्य प्रणाली, इतिहास एवं संस्कृति, नवाचार जैसे प्रमुख विषयों की समस्याओं एवं उसके निराकरण के अंतर्गत लेख प्रकाशित किए जाएं एवं समाज के हर विशेषज्ञ से लेख लिए जाएं, जिससे यह पत्रिका कानपुर की एक मुख्य पत्रिका के रूप में स्थापित हो l
बीएसएस एजुकेशन केंद्र निदेशक आशीष बाजपेई ने कहा कि इस वर्ष से अपने स्कूल द्वारा नवाचार एवं मानवीय मूल्य और इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य बनाया गया है l
मुस्कुराए उत्तर प्रदेश अध्यक्ष वंदना निगम ने कहा कि वर्ष 2025 तक एक नई सोच विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है l
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से डॉ कामायनी शर्मा शिवांगी द्विवेदी आशा कटियार डॉ कल्पना वर्मा रचना अवस्थी सुधीर तिवारी अमित पांडे डॉ कविता सिंह डॉ मनोरमा गुप्ता स्वाति श्रीवास्तव निहाल निगम अनुराग श्रीवास्तव अरुण मिश्रा अंजुम नाहिद राजल अवस्थी अनु गोयल मनीष दीक्षित इत्यादि सम्मानित हुए l
कार्यक्रम का संचालन मोटिवेशनल स्पीकर संजीव चतुर्वेदी एवं कार्यक्रम का संयोजन दीपिका श्रीवास्तव एवं सीमा निगम द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन निदेशक एवं प्रधानाचार्य राखी बाजपेई द्वारा किया गया l
इस अवसर पर प्रोफेसर मृदुला शुक्ला डॉ पूजा श्रीवास्तव अनूप द्विवेदी मनोज कुमार शुक्ला मोहम्मद आरिफ अशोक वर्मा आशीष अवस्थी राजेश ग्रोवर मीणा मेहरोत्रा मीनाक्षी पलीत आदित्य पोद्दार मीनाक्षी गुप्ता सहित विभिन्न संस्थाओं एवं क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहे