लखनऊ: 09 सितम्बर, 2024 : उ0प्र0 प्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन नीति-2024 के तहत इस क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के दृष्टिगत अनुसंधान एवं विकास व नवाचार के लिए यूपीनेडा द्वारा विभिन्न इकाइयों से 15 सितम्बर, 2024 तक आनलाइन प्रार्थना पत्र व प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है।
निदेशक यूपीनेडा श्री अनुपम शुक्ला ने बताया कि इस संबंध में संबंधित इकाइयों को निर्धारित शुल्क के साथ आनलाइन प्रार्थना पत्र देना होगा। इसमें सेन्टर फॉर एक्सीलेंस के लिए 35 हजार रुपये, स्टार्टअप के लिए 10 हजार रुपये व इन्क्यूबेटर के लिए 25 हजार रुपये प्रार्थना पत्र शुल्क के रूप में जमा करना होगा। यह शुल्क यूपीनेडा ग्रीन हाइड्रोजन पोर्टल https://upnedagh.in/ पर आनलाइन पेमेन्ट करना होगा अथवा निदेशक यूपीनेडा, विभूतिखण्ड, गोमती नगर, लखनऊ के नाम देय डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से भी शुल्क जमा किया जा सकता है।
सम्पर्क सूत्र- सी0एल0 सिंह