लखनऊ : अग्रवाल शिक्षा संस्थान के निर्वाचन के उपलक्ष्य में प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन

लखनऊ जिम्मी गर्ग सम्वाददाता : अग्रवाल शिक्षा संस्थान के निर्वाचन सत्र 2024–2027 के तत्वाधान में “युग प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन टीम सुरेश अग्रवाल बीआर हुंडई” के निदेशक व अग्रवाल शिक्षा संस्थान लखनऊ के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने एक प्रेस वार्ता की जिसमे उन्होंने अपने सभी 37 सदस्यों का परिचय करवाया जिसमे रुपेश अग्रवाल मिंटू मंत्री पद के प्रत्याशी, अनिल अग्रवाल (सेंट जोसेफ) शिक्षा मंत्री पद, सुभाष अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) मनीष अग्रवाल मानू मीडिया प्रभारी, रूपेश बंसल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, प्रमेश मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, अमित अग्रवाल एवं टीम संयोजक डॉ जगदीश अग्रवाल आदि लोग शामिल रहे, सुरेश अग्रवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान अपने निर्वाचन संबंधित जनसंपर्क के बारे में बताया कि 1287 सदस्यों से व्यक्तिगत मिलना जारी है अभी तक लगभग 5 से अधिक वृहद स्तर पर संपर्क अभियान हो चुके हैं , घर घर जाकर अपनी 3 वर्षों की उपलब्धियों के व आगामी तीन वर्षों की योजनाएं और संकल्पों के बारे में बता रहे हैं।

मुख्य रूप से सुरेश अग्रवाल ने बताया कि आगामी 3 वर्षों में 11 प्ले स्कूल खोलने का संकल्प है जिनको अग्रोहा किड्स की श्रृंखला में शामिल किया जाएगा, व चुनाव होने के 1 माह के भीतर 5 बीघा जमीन पर एक नए महाराजा पब्लिक स्कूल का कार्य प्रारंभ हो जायेगा जिसे उच्च स्तरीय श्रेणी का बनाया जाएगा।

शिक्षा मंत्री पद के प्रत्याशी अनिल अग्रवाल ने बताया कि विगत अपने 25 वर्षों के अनुभव को साथ में लेकर अग्रवाल शिक्षा संस्थान की द्वारा संचालित समस्त इकाइयों में गुणवत्ता पर शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का वृहद स्तर पर आयोजन कराया जाएगा जिससे बच्चों के अंदर अलग प्रकार का आत्मविश्वास पैदा हो और वह आने वाले समय में समाज का नेतृत्व कर सके।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना शहर चुनें

× How can I help you?