कन्नौज संवाददाता प्रिंस श्रीवास्तव की रिपोर्ट : बारिश के कारण नगर के मोहल्ला सीमांत नगर में बुधवार की देरशाम 11 हजार विद्युत लाइन टूट कर गिर गयी। जिसके बाद तेज धमाके के साथ पूरे मोहल्ले में करंट दौड़ गया। जिसकी चपेट में आकर करीब दो दर्जन लोग झुलस गये।जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मोहल्ले में फैले करंट की जानकारी से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।मोहल्लेवासियों का आरोप है कि बार बार सूचना देने के बाद भी विद्युत विभाग ने घटना को गंभीरता से नही लिया और काफी देरतक लाइन चालू रही।जिससे लोगों को बिजली के झटके लगते रहे।मोहल्लेवासियों ने बताया कि बुधवार की देरशाम बारिश हो रही थी,तभी तेज धमाके के साथ यह 11 हजार लाइन टूट गयी।चूंकि बारिश हो रही थी, जिस कारण इसका करंट पूरे मोहल्ले में फैल गया और इसकी चपेट में आकर मोहल्ले के सिराज,चमन, आरजू,सलमान,निहाल,आयशा, आरिस, सवाना,सोनी,गुडडू, सीमा,हसीव अली,सुफियान, गौसिया,जीशान सहित दो दर्जन से अधिक लोग झुलस गये।जिन्हे उपचार के लिये भर्ती कराया गया है।मोहल्लेवासियों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।