कन्नौज प्रिंस श्रीवास्तव की रिपोर्ट : अखिलेश ने एनकंटर पर खड़े किए सवाल – एनकाउंटर का निशाना टांग पर जाता है, बड़े पैमाने पर टांग ने गोली लगी है, इसका नाम हाफ इनकंटर हैं, यह सब फर्जी एनकाउंटर हैं। एनसीआरबी का डाटा है सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं उत्तर प्रदेश में हैं क्या एनकाउंटर से हमारी मताएं बहनें सुरक्षित हो गई हैं।
सपा विधायक जाहिद बेग पर एफआईआर मामले में अखिलेश यादव – यह सरकार की नियत साफ नहीं है चुनाव हारने के बाद केवल यादव और मुसलमान पर कार्यवाही हो रही, वो विधायक सपा का है और मुस्लिम है इस लिए कार्यवाही हो रही है।
एक देश एक चुनाव पर अखिलेश का बयान – बीजेपी चाहती है वन नेशनल वन इलेक्शन उसके साथ वन डोनेशन, एक बार डोनेशन मिल जाए वो ठीक है, बीजेपी चुनाव आयोग को भी आउट सोर्स करना चाहते हैं, वन नेशन वन इलेक्शन बहुत बड़ी साजिश है। यह एक बहाना है महिला आरक्षण नही लागू हुआ इससे जरूरी जाति जनगणना है
मैंने कभी भी हमारे किसी साधु संत ऋषि मुनि आचार्य किसी के बारे में हम समाजवादियों ने कभी टिप्पणी नहीं कि हम लोगों ने जो टिप्पणी की है मठाधीश मुख्यमंत्री पर टिप्पणी की है हम लोग कभी किसी पर टिप्पणी नहीं करते – अखिलेश यादव
जनता 10 सीट हराएगी बीजेपी को विधानसभा हारेंगे और कुर्सी छींजाएगी, जात के आधार पर बीएलओ और एसडीएम नियुक्त हो रहे है – उप चुनाव पर अखिलेश यादव का बयान।
चिराग पासवान के यूपी में चुनाव लडने पर – यूपी बड़ा प्रदेश है सबको आना चाहिए।
बाम सेफ और पीडीए की लड़ाई पर अखिलेश यादव का बयान – बामसेफ पुराना संगठन है पीडीए बड़ी लड़ाई लड़ने जा रहा है, पीडीए ही एनडीए को हराएगा।
एनकाउंटर कार्यवाही पर बोले अखिलेश – जो भी फर्जी एनकाउंटर हुए और फर्जी एनकाउंटर का एक तरीका है जांच जरूर होनी चाहिए और कार्यवाही जरूर होगी।
बोडोजर का इस्टरियंग उखड़ गया है दोनो लोग पार्किंग में खड़े होंगे चलने वाले और चलाने वाले – अखिलेश यादव