कन्नौज संवाददाता प्रिंस श्रीवास्तव : न्यायालय से फरार चल रहे वारंटी की जगह दोनों युवकों के एक ही नाम होने से पुलिस ने वारंटी की जगह दूसरे युवक को पकड़ कर न्यायालय भेज दिया।परिजनों ने जब न्यायालय से फाइल निकलवाई तो मामले की जानकारी हुई तो पुलिस न्यायालय से युवक को वापस लाई। नगर ऊंचा मोहल्ला निवासी छोटे पुत्र मुन्ने आर्म्स एक्ट के मामले में 2005 में जेल गए थे।जमानत के बाद न्यायालय से फरार होने के चलते न्यायालय ने छोटे का गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।कस्बा इंचार्ज राकेश पटेल ने शनिवार शाम किदवईनगर गढ़ी निवासी तथा थाने के सामने गारमेंट्स की दूकान किए छोटे पुत्र मुनव्वर हुसैन उर्फ मुन्ने को पकड़ लिया परिजनों ने जब पुलिस को बताया तो पुलिस ने मानने से इंकार कर दिया।कस्बा इंचार्ज ने दाखिल कर रविवार को मेडिकल कराया।इस पर परिजनों ने न्यायालय जाकर जब फाइल निकलवाई तो उसमें 2005 में आर्म्स एक्ट में जेल जाने में ऊंचा निवासी छोटे पुत्र मुन्ने था। उस दौरान किदवईनगर निवासी छोटे नाबालिग था। पुलिस जब छोटे को लेकर न्यायालय पहुंची और परिजनों ने फाइल दिखाई तो पुलिस के होश उड़ गए।पुलिस न्यायालय में पेश करने से पहले छोटे को वापस लेकर थाने पहुंची और परिजनों को कार्यवाही न करने का दबाव बनाया।