लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) टीम ने कॉलेज में किया वृक्षारोपण एवं स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम एन0डी0आर0एफ0 टीम ने छात्रों को सिखाया आपदा प्रबंधन के गुण

लखनऊ 26 सितम्बर 2024 (सूचना विभाग), जिलाधिकारी श्री सुर्यपाल गंगवार के निर्देशन में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) वाराणसी की टीम ने दयानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लखनऊ में प्रधानाचार्य डा . संदीप पटेल की अध्यक्षता में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमें कॉलेज के सभी छात्र- एवम आचार्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।

11 एन०डी०आर०एफ० वाराणसी के उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन और उप कमान्डेंट श्री अनिल कुमार पाल के नेतृत्व में जनपद में आर.आर.सी. लखनऊ एनडीआरएफ की 11इ टीम द्वारा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आपदा प्रबंधन एवम जन-जागरूकता का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में आज एक स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ टीम ने कॉलेज के विद्यार्थियो एवम अध्यापकों को आपदा प्रबंधन तथा आपदा से बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी एवम प्रशिक्षण दिया ।

प्रोग्राम मे टीम ने आपदाओं से बचाने तथा उससे होने वाली हानियों को कैसे कम किया जाए इस पर विस्तार से बताया । उसके बाद सर्पदंश से बचाव, बाढ़ से बचाव, भूकंप से त्वरित बचाव, आगजनी से बचाव, अग्निशामक यंत्र को चलाना, घायलों का प्राथमिक उपचार करना , घायल की ब्लीडिंग को रोकना , चोटों को स्थिर करना, घायल व्यक्ति को बाहर निकालने के तरीके, स्ट्रेचर बनाना एवम बेहोश व्यक्ति को सीपीआर देने के बारे में बखूबी डेमो देकर बताया । इस कार्यक्रम से विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ साथ कॉलेज के अध्यापकगण भी लाभान्वित हुए।

इस प्रोग्राम के उपरांत एन .डी. आर. एफ के जवानो ने स्कूल प्रांगण में छात्र-छात्राओं एवं अध्यापको के साथ मिलकर फलदार और छायादार वृक्ष लगाये i

इसके उपरांत एन.डी आर.एफ की सदर तहसील के लिए रवाना हुई , और उपजिलाधिकारी श्री अंकित शुक्ला के साथ समन्वय मीटिंग आयोजित की जिसमे पूर्व में और वर्तमान में हुई आपदा प्रबंधन पर चर्चा हुई एवं. अगले 15 दिनों. तक एन.डी.आर.एफ. कि टीम लखनऊ जनपद में मोजूद MAH ईकाइयों का दौरा करके डाटा संग्रह करेगी और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आपदा से निपटने एवं जनजागरूकता का कार्यक्रम चलाएगी। इस कार्यक्रम के दोरान उप कमान्डेंट एन.डी.आर.एफ श्री अनिल कुमार पाल , निरीक्षक राम सिंह , निरीक्षक ब्रजेश तिवारी एवंम 10 अन्य रेस्कुअर मोजूद रहे।
——————————
*मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ।*

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना शहर चुनें

× How can I help you?