मास्को – (एपी) रूस में एक बार फिर कोरोना का कहर बरपा वहाँ एक दिन 1064 लोगों ने गंवाई जान जिसमें कोरोना महामारी के दौरान हुई एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें है। सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 37141 मामले सामने आए हैं। इस आपदा से निपटने के लिए रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने 30 अक्तूबर से 7 नवंबर तक छुट्टी घोषित की। सरकार का मानना है कि इससे संक्रमण के प्रसार को रोकने मे मदद मिलेगी।