कानपुर – फर्जीवाड़ा कर दोपहिया वाहनों का लोन कराने वाले गैंग को दबोचा

कानपुर 30 अक्तूबर 2021 – कानपुर कमिश्नरेट के उप पुलिस आयुक्त पश्चिम जोन बी बी जी टी एस मूर्ति द्वारा गठित एसओजी टीम ने दस्तावेज़ों में फर्जीवाड़ा कर दोपहिया वाहनों का लोन कराने वाले गैंग के चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 16 दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं।


फर्जी दस्तावेज से लोन कराने वाला गैंग वेस्ट एसओजी ने दबोचा
-पनकी थाना क्षेत्र में वेस्ट एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता
-गैंग के चार सदस्य चढ़े हत्थे, 16 दोपहिया वाहन बरामद
-दस्तावेजों में करके बैंको को लगा रहे थे चूना
-डीसीपी वेस्ट बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति ने सूचना मिलने पर लगाई थी स्पेशल एसओजी
टीम


-अभियुक्तों ने कई वर्षों से अपराध करने की बात कबूली
-जांच व पूछताछ में कुछ बैंको के कर्मचारियों के नाम भी आ सकते हैं सामने
कानपुर। पहले लोगों के फर्जी दस्तावेज तैयार करके वाहनों का लोन कराना फिर उन्हें कम
कीमत पर बेचना। फर्जीवाड़े करके बैंको को चूना लगाने वाले पूरे गैंग को डीसीपी वेस्ट
बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति की एसओजी टीम ने दबोच लिया। गैंग के चार सदस्यों के पास से 16
दो पहिया वाहन भी बरामद हुए हैं। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।


कम कीमत का देते थे लालच
गैंग फर्जी नाम पता से गाड़ियाँ फाईनेंस कराकर कम पैसो का लालच देकर लोगो को बेवकूफ
बनाकर ठगी करता था। गैंग के 04 सदस्यो को 29 अक्टूबर को गैस प्लांट चौराहा इ0एरिया
पनकी से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे व निशानदेही से 16 गाडियाँ (जिसमे 14 स्कूटी
तथा 02 मो0सा0) बरामद की गयी।
अपराध करने का तरीका पकड़े गए अभियुक्त में से शुभम सिंह उर्फ कुनाल व आशीष द्विवेदी
प्राइवेट बैंको मे फाइनेंस कराने का काम करते रहे हैं। शिवम मौर्या और अमन गुप्ता ग्राहको को
यह लालच देकर कि 90 हजार रूपये की गाड़ी 70 हजार रूपये मे आन रोड आ जाएगी। इस
लालच मे ग्राहक फँस जाते थे और 70 हजार रूपये देकर गाड़ी प्राप्त कर लेते थे। योजना के
तहत गाड़ी के पेपर बाद मे दिए जाने की बात होती थी और ग्राहक की आईडी /आधार कार्ड
को शिवम गुप्ता नामक व्यक्ति के कैफे /जन सेवा केन्द्र से एडिट कराकर फर्जी नाम पते से
कागज तैयार कराकर दे देते थे।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना शहर चुनें

× How can I help you?