लखनऊ सम्वाददाता – भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता सचिन श्रीवास्तव ने केंद्र और राज्य सरकारों से लखनऊ में विश्व की बहु राष्ट्रीय कंपनियों को नोएडा के बजाय लखनऊ में कार्यालय या ऑफिस स्थापित करने मांग की। इस अवसर पर उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालय और संस्थान बहुत है लेकिन रोजगार के लिए युवाओ को अन्य प्रदेशों का रुख करना पड़ता है। परिवार से दूर ऐसे युवाओ को अपने प्रदेश और घर के आसपास रोजगार मिलेगा तो प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होगी और प्रदेश मे बेरोजगारी पर बहुत हद तक सुधार होगा।
सरकारी नौकरी में आयी कमी
पिछले 20 सालो की बात करे तो बेरोजगारी की दर हर साल बेतहाशा बढ़ रही है। सरकारी नौकरी में भी बड़ा बदलाव आया है या कहें कि बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इसलिए युवाओ को बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने के लिए लखनऊ और पूर्वाचल के जिलों में कंपनीज स्थापित किया जाना चाहिए। दुर्भाग्य की बात है कि लखनऊ में सिर्फ इतने सालो मे HCL Technologies जैसी कंपनी ही आयी है।