लखनऊ सम्वाददाता – निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित विधान परिषद् के सदस्य डॉ संजय निषाद की पार्टी ने कुछ दिन पहले लखनऊ के रमा बाई अंबेडकर मे हुई रैली में जमकर हंगामा हुआ जिसको दबाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने आए कई लोगों को इस बात के लिए बुलाया गया कि ग्रह मंत्री अमित शाह रैली में निषाद समाज को आरक्षण देने की घोषणा करेगे। घोषणा होते ना देख निषाद समाज के लोगों का फ़ूट पड़ा।
डॉ संजय निषाद पर लोगों ने लगाए गंभीर आरोप
रैली में शामिल होने आए कई लोगों ने डॉ संजय निषाद पर बीजेपी की गुलामी और परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उनमे से एक एक कार्यकर्ता ने कहा कि डॉ संजय निषाद ने निषाद समाज के वोट को बीजेपी को बेचने का काम किया। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए उन्होंने बीजेपी से समझौता किया है।
डॉ संजय निषाद पर परिवारवाद का गंभीर आरोप
बीजेपी से गठबंधन करने के बाद अपने बेटे को बीजेपी से सांसद बनाया। जब कि उनकी पार्टी से भी सिम्बल लेकर उनके बेटे सांसद बन सकते थे लेकिन बीजेपी ने ऐसा नही होने दिया। इसी क्रम में किसी और विधान परिषद् भेजने के बजाय खुद विधान परिषद् के लिए भाजपा कोटे से मनोनीत हो गए। ये सारे आरोप एक कार्यकर्ता ने नाम ना छापने की शर्त पर लगाए।