फर्रुखाबाद – संजीव कुमार गुप्ता एडवोकेट ने आज अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा लाया जा रहा है एडवोकेट प्रोटेक्शन ऐक्ट अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए है। मैं अपने साथी अधिवक्ताओं एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं से आग्रह करता हूं। केंद्र व राज्य सरकारों को पत्र लिखकर जल्द से जल्द इसको लागू करवाने का प्रयास करे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में युवा अधिवक्ताओं को इस बारे में जानकारी दी जाएगी जिससे वो भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करे और जनता एवं भ्रष्टाचार से जुड़े मुकदमें मे गहराई से पैरवी कर सके। ऐसा देखा गया है कि माफियाओं और भ्रष्टाचार करने वालों पर सरकार की नजरे इनायत होती है ऐसे में एक अधिवक्ता पीआईएल डालने से कतराता है। लेकिन यह ऐक्ट आने से अधिवक्ताओं को बल मिलेगा।