गुरसहायगंज सम्वाददाता – ग्रेटर गुरसहायगंज डेवलपमेंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन सचिन कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट हाई कोर्ट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने 2017 में क्षेत्र की जनता कई वादे किए थे। जिसमें व्यापारी वर्ग के लिए नवीन मंडी समिति का निर्माण यात्रियों की यातायात व्यवस्था के लिए नया रोडवेज बस स्टेशन मुंबई अहमदाबाद जयपुर दिल्ली के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग जनता कई वर्षो से करती आ रही है। जनता को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सासंद और क्षेत्रीय विधायक ने वादा किया था कि बीजेपी की सरकार आने पर क्षेत्र की जनता की सालो से होती आ रही ऐसी माँगों को पूरा किया जाएगा। पीएम मोदी ने आलू की चिप्स की फैक्ट्री लगवाने का आश्वासन दिया था। जिससे किसान और स्थानीय जनता को रोज़गार और आय में वृद्धि होती लेकिन वह वादा पूरा नहीं किया गया। क्षेत्र की अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। कमेटी के द्वारा समय समय पर विधायक एवं सांसद को पत्र व सोशल मीडिया के माध्यम से ईन समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया लेकिन इन दोनों जनप्रतिनिधियों ने कोई सुध नहीं ली। आज जब यह जनता की अदालत में है तो क्षेत्र की जनता को धर्म और जाति से ऊपर उठकर वोट मांगने आ रहे हैं ऐसे नेताओं से प्रश्न पूछने चाहिए।