इटवा : युवा वोटरो के मनसूबे पर पानी मतदान सूची में नाम ना होने से मायूसी

इटवा सम्वाददाता : युवा वोटर के अरमान पर पानी फिरा ओटर का नाम ओटरलिस्ट में नहीं मिल रहा मतदाता लिस्ट से नाम गायब शांतिपूर्ण तरीके से जनता ने मतदान किया कई जगह देखने को मिला अस्वस्थ बुजुर्ग को खोजने में प्रत्याशी के समर्थक दिखाई पड़े कहीं-कहीं समर्थक अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए छानबीन करते रहे। दूर शहर से आए हुए मतदाता मे ने मतदान के प्रति अपने – अपने परिवार को साथ मतदान करने में रूचि देखने को मिला । वोटर लिस्ट में नाम कट जाने से जनता का कहना है कि ऐसी लिस्ट तैयारियां की ओट करने से वंचित दिखाई पड़े पुराने नये ग्रामीण शहरों से आए वोटर।
सकतपुर मे लगभग 50% ओट पोल हुए।सकत पुर के मताधिकार से वंचित, गोविंद, सोनी, झिनका देवी ,प्रीति ,सनी कुमार ,सरिता ,दिलीप यादव, संदीप कुमार मिश्रा ,नंदिनी चोधरी, लालसा प्रसाद, कमलेश ,मंगल प्रसाद गुप्ता ,माधुरी देवी। का कहना है आज का नया लिस्ट 90 साल के बुजुर्ग का नाम गायब लगभग 30 पर्सेंट ओटर का नाम लिस्ट में नहीं मिला।

SANTOSH SRIVASTAVA. BEURO REPOART,BASTI MANDAL,Mobile NUMBER – 9473688501,9984256090.

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना शहर चुनें

× How can I help you?