सरकार के आदेशानुसार दस हजार से अधिक बकायेदारों की वसूली के लिए गए थे संविदाकर्मी
प्रतापगढ़ : विद्युत उपभोक्ताओं की 10,000 रुपये से अधिक बकाया बिल की वसूली करने के लिए विद्युत उपकेंद्र से गए हुए संविदा कर्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। संविदा कर्मियों का आरोप है कि उनके साथ अभद्रता किया गया पीड़ित संविदा कर्मियों ने इस संबंध में दिलीपपुर चौकी में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कधंई थाना क्षेत्र के दिलीपपुर विद्युत उपकेंद्र पर नीरज कुमार बिंद टीजीटू पोस्ट पर संविदा कर्मी के रूप में तैनात है । शासन के निर्देश पर इस समय 10,000 रुपये से अधिक बिल नहीं जमा करने वाले बकायेदारों पर वसूली करने का निर्देश है। विद्युत महकमे द्वारा निर्देश मिलने पर दिलीपपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात टीजीटू नीरज कुमार बिंद अपने साथी संविदा कर्मी बसंत लाल, अतुल पांडे, राम शिरोमण, राधेश्याम, नंदलाल के साथ कंधई थाना अंतर्गत गढ़वा दिलीपपुर मुस्लिम बस्ती में नसीर अहमद पुत्र नईमुद्दीन के घर पर पहुंचा।
आरोप है कि इस दौरान खाता संख्या मांगने पर उपभोक्ता गालियां देते हुए मारने पीटने पर उतारू हो गया । पीड़ित का कहना है कि उसने जब बिल जमा करने की बात कही तो गांव के लोग मारपीट पर आमादा हो गए और सरकारी काम में बाधा व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिए।
इस संबंध में पीड़ित ने चौकी इंचार्ज दिलीपपुर को शिकायती पत्र देकर मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है पुलिस शिकायत पत्र लेने के बाद मामले की जांच में जुटी हुई है।अवर अभियंता रणविजय सिंह ने बताया कि बकाया वसूल करने गए संविदा कर्मियों के साथ मारपीट हुई है तहरीर दी गई है।