गुरसहायगंज (कन्नौज) : नगर के मोहल्ला अशोक नगर निवासी अभिमन्यु त्रिपाठी ने श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को जनसुनवाई पोर्टल बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमें बताया गया कि अधिकारियों द्वारा प्रेषित शिकायतों में मनमाने तरीके से आख्या प्रस्तुत कर शिकायत का निस्तारण कर दिया जाता है।
पूर्व में प्रार्थी द्वारा नगर पालिका परिषद गुरसहायगंज क्षेत्र के अंतर्गत जल निगम द्वारा डाली गई मानक विहीन पेयजल पाइप लाइन के संबंध में शिकायत दर्ज की थी जिसे जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर प्रेषित कर दिया गया। पोर्टल पर शिकायत संख्या -20016020005824 में प्रस्तुत की गई आख्या में बताया गया कि जांच चल रही है जबकि जांच 2 वर्ष पूर्व हो चुकी है तथा जांच में जल निगम का कार्य मानक विहीन पाया गया था। परंतु अभी तक कोई भी कार्यवाही प्रशासन के द्वारा नहीं की गई।
इसी क्रम में प्रार्थी ने जिलाधिकारी महोदय को नगर गुरसहायगंज जनपद कन्नौज में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वितरित आवासों की अनियमितताओं की जांच हेतु कई प्रार्थना पत्र प्रेषित किए थे जिन्हें जनसुनवाई पोर्टल पर प्रेषित कर दिया गया तथा शिकायत संख्या
20016020003852,20016020005872,20016021002963 व 20016020003573 में नगरीय विकास अभिकरण डूडा कार्यालय द्वारा मनमाने तरीके से आख्या प्रेषित कर शिकायतें निस्तारित कर दी गई। एक आंख्या में बताया गया कि प्रार्थी के द्वारा आवास की मांग की गई है जिसकी जांच चल रही है प्रार्थी को पात्र पाए जाने के उपरांत आवास उपलब्ध कराया जाएगा। प्रार्थी ने कभी भी आवास हेतु आवेदन ही नहीं किया था।
पोर्टल पर उपरोक्त शिकायतों का हवाला देते हुए प्रार्थी ने श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन से प्रार्थना पत्र प्रेषित कर जनसुनवाई पोर्टल को बंद करने और जनसुनवाई पोर्टल के अलावा कोई ऐसी व्यवस्था जिसमें अधिकारियों की जवाबदेही तय हो लागू करने हेतु आग्रह किया।