गुरसहायगंज (कन्नौज) : क्रांतिकारी सामाजिक कार्यकर्ता अभिमन्यु त्रिपाठी ने डिग्री कॉलेज निर्माण के संबंध में स्थानीय विधायक और उनकी सरकार की खोली पोल

गुरसहायगंज (कन्नौज) – अभिमन्यु त्रिपाठी गुरसहायगंज का एक ऐसा क्रांतिकारी कार्यकर्ता जो गरीब मजलूम निर्धन छात्रों और गुड गुरसहायगंज के विकास के लिए दिन रात मेहनत करके अपने नगर को विकास के पायदान पर लाना चाहता है। लेकिन अफ़सोस नगर के ही धन्नासेठों और नेताओ ने इस युवा का कोई साथ नहीं दिया। पिछले 2 साल गुरसहायगंज मे जरूरतमंद छात्रों के एक राजकीय डिग्री कॉलेज के लिए शासन स्तर तक आवाज उठाई लेकिन नतीज़ा वही जो कोई सुनवाई नहीं।

छात्रों के हित में सांसद सुब्रत पाठक और विधायक अर्चना पांडे से नगर मे डिग्री कॉलेज निर्माण की मांग

क्रांतिकारी सामाजिक अभिमन्यु त्रिपाठी ने डिग्री कॉलेज निर्माण के कन्नौज लोकसभा से तेजतर्रार सांसद सुब्रत पाठक और स्थानीय विधायक अर्चना पांडे की से कई बार क्षेत्र के युवाओ के लिए राजकीय डिग्री कॉलेज की मांग की लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि बड़ी बड़ी बात करने वाले ये नेता कान में विकास के नाम पर रुई लगा लेते हैं। यही विधायक अर्चना पांडे का उनकी विधानसभा में उनका प्राइवेट डिग्री कॉलेज चलता है। ऐसे कई प्राइवेट डिग्री कॉलेज के शिक्षा माफिया गुरसहायगंज मे डिग्री कॉलेज नहीं बनने देना चाहते।

जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम और आरटीआई के माध्यम से अभिमन्यु त्रिपाठी ने डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए शासन को पत्र लिखकर डिग्री कॉलेज की मांग की थी लेकिन आप देख सकते हैं कि सरकार के पास इवेंट और रैली करने के लिए धन है लेकिन गरीब और अर्थिक रूप से कमजोर युवा छात्रों के लिए बजट नहीं है।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना शहर चुनें

× How can I help you?