बीजेपी समर्थित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का 83 वां राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में सम्पन्न

लखनऊ सम्वाददाता – भारतीय जनता पार्टी समर्थित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (सारंग गुट) का लखनऊ में आयोजित 83 वां राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र नाथ सिंह उनके भाई पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह योगी सरकार मे वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एमबीबीएस डीएनबी डॉ अरुण कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में सीएम योगी थे आमंत्रित लेकिन नहीं हुए शामिल – सूत्र

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार मे कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद थे सूत्रों के अनुसार यू पी के सीएम योगी आदित्य नाथ को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था लेकिन वो शामिल नहीं हुए। बताते चलें कि जिस तरह से कायस्थ समाज में दिन प्रति दिन नए संगठनों का निर्माण हो रहा है समाज तेजी से बटता चला जा रहा है जिसका राजनीतिक दलों को भी उनकी इस हैसियत का अंदाजा है। इसी कारण चाहे बीजेपी के रवि शंकर प्रसाद आर के सिन्हा ओम माथुर सिद्धार्थ नाथ सिंह विप्लव देव ही क्यों ना हो सबको बीजेपी ने किनारे लगा दिया।

राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए एकजुट होना जरूरी – डॉ अरुण कुमार सक्सेना

इस अवसर पर योगी सरकार मे वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एमबीबीएस डीएनबी डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने कार्यक्रम के संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी कायस्थ समाज के लोगों को राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए एकजुट होना जरूरी है। आपसी विश्वास पैदा करके ही हम राजनीतिक हिस्सेदारी पा सकते। नहीं तो आने वाले समय में युवा पीढ़ी को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष हृदय नारायण श्रीवास्तव, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद श्रीवास्तव, वर्षा सिन्हा, अनुपम श्रीवास्तव, संजय सक्सेना, विनीत श्रीवास्तव एडवोकेट समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना शहर चुनें

× How can I help you?