कानपुर : होटल वालों को छूट और ठेले वालों पर सितम यही कर रहा है कानपुर प्रशासन

कानपुर आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट – घंटाघर पर अतिक्रमण चलाकर जिला प्रशासन और ट्रैफिक अधिकारियों ने दिए सख्त निर्देश रोड पर नहीं होगा अवैध कब्जा पक्की बिल्डिंग बना लो होटल चला सकते हो लेकिन रोड पर नहीं लगेंगे कोई भी ठेले-ठेलिया केडीए,नगर निगम,और जिला प्रशासन को योगी आदित्यनाथ ने दे रखी है खुली छूट कानपुर में मत चलाना घंटाघर पर अवैध होटलों पर अतिक्रमण लेकिन गरीब ठेले वालों पर डंडे रोज बरसाना है ऐसा प्रतीत होता है की केडीए के भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से कानपुर के घंटाघर चौराहे पर दर्जनों अवैध होटल बन चुके हैं। जिन पर प्रशासन कभी भी शक्ति नहीं करता है और उनके खिलाफ अगर कोई आवाज उठाता है तो प्रशासन उन पर झूठे मुकदमे लगा कर उनकी आवाज दबाने का कार्य करता है आपको बता दें महीने के 5 दिन घंटाघर चौराहे पर नगर निगम और ट्राफिक की टीम चलाती है अतिक्रमण लेकिन अवैध बिल्डिंग बनी हुई होटल संचालित हो रहे हैं। उन पर केडीए यह नगर निगम के अधिकारी हाथ नहीं डालते जिसका सीधा कारण है जेब मेरी भर डालो क्राइम चाहे जितना कर डालो क्योंकि देश का अंधा कानून क्राइम देखने में असमर्थ है ।आपको बता दें ध्वस्तीकरण के आदेश होने पर भी घंटाघर चौराहे पर गौरव पैराडाइज और बिहारी जी होटल मे आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई उसका कारण सीधा अधिकारियों की मिलीभगत जोन 1 के अधिकारी का बैठना उठना होता है घंटाघर के होटलों में आगे की खबर में हम आपको बताएंगे जोन 1 के अधिकारी कौन कौन है और बैठते हैं घंटाघर के अनलीगल होटलों में लापरवाह अधिकारियों की वजह से लखनऊ में हो चुका है बड़ा हादसा जा चुकी है कई लोगों की जान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी भू माफिया पर कानपुर में नहीं होती है कोई कार्यवाही।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना शहर चुनें

× How can I help you?