भोपाल आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – उन्होंने लिखा कि आपको अवगत हों कि विगत अनेक वर्षों से बालीवुड में अनेक फिल्म निर्माताओं एवं कलाकारों द्वारा भारत में बनने वाली फिल्मों में हिन्दू समाज के देवी-देवताओं / आराध्यदेवों के ऊपर गंभीर आपत्तिजनक टिप्पणीयों एवं अश्लील दूश्यों का समावेश किया जा रहा है।
इसी क्रम में मैं आपका ध्यान हाल ही में बालीवुड में बनी फिल्म “थैंक्स गॉड” की ओर आकर्षितक करना चाहता हूँ जिसमें फिल्म के हीरो श्री अजय देवगन ने फिल्म में कायस्थ समाज के आराध्यदेव श्री चित्रगुप्त जी कायस्थ समाज के साथ-साथ सभी हिन्दू समाज के भी आराध्य हैं, उनके ऊपर अर्द्धनग्न स्त्रियों के साथ घोर आपत्तिजनक एवं अभद्र फिल्म के टिप्पणी हाल ही में रिलीज ट्रेलर में की है, जिसे ट्रेलर में देखा जा सकता है। हीरो श्री अजय देवगन द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से कायस्थ समाज के साथ ही सम्पूर्ण हिन्दु समाज में भी घोर रोष व्याप्त है। इस बारे में आज भोपाल में मेरी अध्यक्षता में कायस्थ समाज एवं अन्य हिन्दू संगठनों के प्रमुखजनों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 25 अक्टूबर, 2022 को प्रसारित होने वाली “थैंक्स गॉड” फिल्म के प्रसारण को तत्काल बैन कराया जाये ।
अतः अनुरोध है कि उक्त ल्म के प्रसारण पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश प्रदान कर समस्त कायस्थ / हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत होने से बचाने का कष्ट करें।