अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने दिया राष्ट्रपति को ज्ञापन थैंक गॉड मूवी को बैन करने की मांग

मुरादाबाद आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (ट्रस्ट) द्वारा आज अभिनेता निर्देशक अजय देवगन द्वारा निर्मित थैंक्स गॉड पिक्चर मे भगवान चित्रगुप्त जी के चरित्र को अश्लीलता पूर्ण मजाकिया अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। इस पिक्चर को बंद करने के लिये आज मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश )में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप सक्सेना एडवोकेट के नेतृत्व में ट्रस्ट के बड़ी संख्या में पदाधिकारियों द्वारा आज एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया गया जिसमें हिंदू धर्म के देवी देवताओं के प्रीति बॉलीवुड द्वारा लगातार हिंदू समाज को अपमानित करने वाली फिल्मों को बनाया जा रहा है । जिसकी हम घोर निंदा करते हैं चित्रगुप्त भगवान कायस्थ समाज के ही नहीं ब्रह्मा जी की काया से उत्पन्न भगवान चित्रगुप्त पाप पुण्य का लेखा रखने वाले भगवान हैं। जिसको हिंदू धर्म के सभी लोग पूजते हैं ऐसे भगवान के प्रति अजय देवगन द्वारा निर्मित थैंक्स गॉड एक घटिया लेखन द्वारा प्रकाशित अश्लीलता और मजाकिया अंदाज को दर्शाती है। कायस्थ समाज अपने आराध्य अपने पूजनीय भगवान श्री चित्रगुप्त जी के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

माननीय राष्ट्रपति जी से निवेदन है कि उक्त फिल्म को तत्काल बेन किया जाए और आगे से कोई निर्माता हिंदू देवी देवताओं को लेकर इस तरह की घटिया फिल्म का निर्माण ना कर सके उसके लिए ऐसे निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी करें।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट
प्रदीप सक्सेना ,एडवोकेट।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री दीपक सक्सेना, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला श्रीमती नीतू सक्सेना,अक्षत चित्रांशु, अनिल सक्सेना ,डॉ संजीव सक्सेना, ए के सक्सेना, डब्लू सक्सेना, दिलीप मोडबिल, ए के जौहरी, ए पी माथुर, डॉ एस कुमार, बी के सक्सेना, अमित भटनागर, अमरीश जौहरी, अरुण कुमार सक्सेना, ए के भटनागर ,एड प्रदीप कुमार सक्सेना, एड सुदीप सक्सेना, एड कुलभूषण सक्सेना, एड शमिताभ सिन्हा, विभोर सिन्हा,एड विनीत भटनागर, कुलदीप सक्सेना, विवेक भटनागर, शालिनी भटनागर, प्रदीप भटनागर, एड नीरज भटनागर, अजीत भटनागर, एड पवन सक्सेना, के बी सक्सेना, गिरीश सक्सेना,मनोज सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना शहर चुनें

× How can I help you?