आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कानपुर। करीबियों के साथ मिल मनाया जन्मदिन आज नगर के जाने माने उद्योगपति एम. एल . ए . ग्रुप के चेयरमैन मुरारी लाल अग्रवाल जी का जन्मदिन पनकी स्थित फर्म में उनके पुत्र सुमित अग्रवाल एवं फर्म के स्टाफ प्रतीक गुप्ता , सौरभ अग्रवाल , अभिषेक कन्नोडिया , नरेंद्र बाजपेई एवं अनूप वर्मा के द्वारा बहुत ही भव्य तरीके से आयोजित किया गया जिसमें मुरारी लाल अग्रवाल जी का परिवार और उनके क़रीबी और शहर के जाने माने उद्योगपति विजय कपूर सहित अन्य कई हस्तियां उपस्थित रही जन्मदिन के अवसर पर आज सुबह से रात फर्म के बाहर भंडारे का आयोजन भी किया गया इस आयोजन को श्री इवेंट मैनेजमेंट के एम डी कार्तिकेयन शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा व्यवस्थित किया गया।