बिल्हौर सम्वाददाता अश्विनी श्रीवास्तव की रिपोर्ट – गंदगी में तब्दील हुआ ग्राम पंचायत रोगांव ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी के चलते सरकारी योजनाओं को लगाया जा रहा है पलीता
ग्राम पंचायत की मंदिर मस्जिद की चारों तरफ भरा है गंदा पानी
ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से नहीं जाता कोई भी सफाई कर्मचारी। ग्रामीणों ने बताया कि कई सालो सें नही हुई गांव की सफाई। वह दिन दूर नहीं जब टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू जैसी महामारी से ग्रामीणों को करना पड़ेगा सामना आखिर कब आला अधिकारियों की इस ओर नजर पड़ेगी और ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई कब हो पायेगी।
पूरा मामला बिल्हौर ब्लाक के ग्राम पंचायत रोगांव का है
ग्राम पंचायत रोगांव में फैली गंदगी को
लेकर बिल्हौर खंड विकास अधिकारी ने लिया मामले को संज्ञान में तत्काल
टीम को गठित करके भेजा ग्राम पंचायत रोगांव में अब देखना ये
होगा की क्या कार्रवाई की जाती है खंड विकास अधिकारी के द्वारा सचिव पर