गुजरात – ग्रहमंत्री अमित शाह ने विभिन्न विकास योजनाओं का किया लोकार्पण

अहमदाबाद आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉपोरेशन द्वारा नवनिर्मित साउथ वेस्ट जोन कार्यालय का उद्घाटन और कमज़ोर आर्थिक वर्ग के लिए 2140 आवासों एवं शकरी तालाब के जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि आज सुबह से लगभग 1100 करोड़ रुपए के कामों का गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में शिलान्यास या लोकार्पण हुआ है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए गुजरात सरकार ने बहुत सारे काम किए हैं। उन्होंने कहा कि इस नवनिर्मित जोनल ऑफिस में प्रॉपर्टी टैक्स, प्रोफेशनल टैक्स, रजिस्ट्रेशन के काम, इंजीनियरिंग विभाग के काम और सभी प्रकार के टैक्स कलेक्शन और सभी शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था की गई है। श्री शाह ने कहा कि लगभग 5.43 करोड़ रूपए के खर्च से शीलज तालाब, 16 करोड़ रूपए के खर्च से सरखेज तालाब के चारों ओर डेकोरेटिव ग्रिल, कंपाउंड वॉल, लैंड स्केपिंग बच्चों के लिए प्ले एरिया, सीनियर सिटीजन का एरिया, वॉक-वे, खाने-पीने के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना शहर चुनें

× How can I help you?