प्रेम कुमार को मिला गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान 2022

पटना आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के पत्रकार प्रेम कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये गणेश शंकर विद्यार्थी 2022 सम्मान से सम्मानित किया गया।

चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान के तत्वावधान में गिरिराज उत्सव पैलेस में गोष्ठी, सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।इस मौके पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिये यूनीवार्ता में उप संपादक के पद पर कार्यरत प्रेम कुमार को गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया है। प्रेम कुमार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पटना साहिब के सांसद श्री रविशंकर प्रसाद, विधायक नंद किशोर यादव, बिहार राज्य गीत के रचयिता कविवर सत्यनारायण, पदमश्री डॉ० गोपाल प्रसाद सिन्हा और निवर्तमान महापौर सीता साहू ने मोमेंटो, अंगवस्त्र और पौधा देकर सम्मानित किया।

प्रेम कुमार ने गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान 2022 दिये जाने पर खुशी जाहिर की और इसके लिये चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान के प्रधान महासचिव कमल नयन श्रीवास्तव के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जगत में गणेश शंकर विद्यार्थी का नाम सम्मानपूर्वक लिया जाता है। वह एक क्रांतिकारी पत्रकार थे और उन्हें हिन्दी पत्रकारिता का प्रमुख स्तंभ माना जाता है। वह एक सजग पत्रकार, देशभक्त, समाजसेवी और स्वतंत्रता संग्राम के सक्रिय कार्यकर्ता थे।गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान 2022 मिलना मेरे लिये लिये गौरव की बात है।

गौरतलब है कि प्रेम कुमार करीब दो दशक से यूनीवार्ता के लिये फिल्म, मनोरंजन, कला एंव संस्कृति से जुड़ी खबरें लिख रहे हैं।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना शहर चुनें

× How can I help you?