राजस्थान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर राहुल गांधी ने सिकन्दरा, दौसा में आयोजित दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन

जयपुर आईबीसी ग्लोबल न्यूज नेटवर्क – राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर श्री राहुल गांधी के साथ सीएम अशोक गहलोत ने सिकन्दरा, दौसा में आयोजित दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान राहुल ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और लाभार्थियों से मिलकर उनको मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली।

प्रदर्शनी के दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों से मिले। लाभार्थी अंतिमा शर्मा ने बताया कि योजना से उनको लंग कैंसर का महंगा उपचार निःशुल्क मिल रहा है। वहीं साढ़े तीन वर्षीय लाभार्थी देवांश सैनी के परिजन ने बताया कि योजना से देवांश का निःशुल्क कॉकलियर इम्प्लांट हो पाया है।
लाभार्थी मोहन लाल मीणा ने कहा कि योजना के तहत उनका जयपुर में हार्ट का ऑपरेशन तथा किडनी ट्रांसप्लांट निःशुल्क हुआ है। लाभार्थियों ने कहा कि चिंरजीवी योजना पूरे देश में लागू होनी चाहिए जिससे गंभीर बीमारी से ग्रसित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।

इसके बाद राहुल जी ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों से अंग्रेजी में संवाद करते हुए उनके सपनों के बारे में पूछा। इस पर एक विद्यार्थी ने कहा कि वह कस्टम ऑफिसर बनकर देश में गैर कानूनी कार्यों की रोकथाम करना चाहता है। प्रदर्शनी में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, राजीविका और उड़ान योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। लाभार्थी महिलाओं ने बताया कि उन्हें इन योजनाओं से रोजगार मिलने से आर्थिक संबल मिला है। वहीं निःशुल्क सैनेटरी नेपकिन मिलने से उनका स्वास्थ्य प्रबंधन बेहतर हुआ है। इस अवसर पर ऋण माफी के लाभार्थी किसानों से भी संवाद किया। लाभार्थी किसानों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उनका लाखों का ऋण माफ किया गया है, जिससे उन्हें राहत मिली है।

प्रदर्शनी में शामिल हुए राजीव गांधी सेन्टर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी (आर-केट) के विद्यार्थियों ने बताया कि संस्थान में उन्हें रोबोटिक्स, रिसर्च आदि क्षेत्रों में उच्चस्तरीय शिक्षण प्राप्त हो रहा है, जो पहले राजस्थान में उपलब्ध नहीं था। प्रदर्शनी में श्री राहुल गांधी ने राज्य में पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने से हुए लाभों के बारे में जानकारी ली।

इस अवसर पर राज्य में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, निर्भया स्क्वाड, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, जन आधार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान/हथलेवा योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग, योजना, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस, देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना आदि के बारे में भी जानकारी ली।

विकास प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों से आए व स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में देश के पहले शांति एवं अहिंसा विभाग के गठन, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक्स के आयोजन, पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को फिर से लागू करने, आई. टी. नवाचारों, इन्वेस्ट राजस्थान समिट, श्रेष्ठ कोरोना प्रबंधन, कोई भूखा ना सोए अभियान, निरोगी राजस्थान अभियान, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, राजस्थान सिलिकोसिस नीति, स्टार्टअप्स जैसे विषयों और फ्लैगशिप योजनाओं को आकर्षक रूप से प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर सांसद, एआईसीसी महासचिव इंचार्ज कम्युनिकेशन श्री जयराम रमेश, पीसीसी अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, चेयरमैन एआईसीसी मीडिया एंड पब्लिसिटी श्री पवन खेड़ा, मंत्रीगण एवं राज्य सरकार के अधिकारी उपस्थित थे।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना शहर चुनें

× How can I help you?